Hindi Newsportal

‘देश एक बात को लेकर आश्वस्त है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के आधार मज़बूत हैं’- PM Modi

0 297

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को कर्नाटक में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, यह दौर अर्थव्यवस्था और अनिश्चितता का है, लेकिन तमाम देश एक बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था के आधार मज़बूत है.

 

“यह भले ही वैश्विक संकट का दौर है, लेकिन दुनियाभर के विशेषज्ञों, विश्लेषक और अर्थव्यवस्था के जानकार भारत को ब्राइट स्पॉट बता रहे हैं.”

 

पीएम ने आगे अपने संबोधन में कहा, हमने निवेशकों को रेट टेप के जाल में उलझाने के बजाय रेड कार्पेट का माहौल बनाया है. हमने नए-नए उलझाऊ कानून बनाने के बजाय उन्हें युक्तिसंगत बनाया है. भारत के युवा बीते वर्षों में अपने यहां 100 से ज़्यादा यूनिकॉर्न बना चुके हैं. भारत में 8 साल में 80, 000 से ज़्यादा स्टार्टअप्स बने हैं. हमारा मकसद प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना भी है और ह्यमन केपिटल को इंप्रूव करना भी है.

 

‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भी टैलेंट और टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो दिमाग में जो नाम सबसे पहले आता है, वो है ब्रांड बेंगलुरु. और यह नाम सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में स्थापित हो चुका है. 21वीं सदी में भारत आज जिस ऊंचाई पर है, वहां से अब उसे निरंतर आगे ही जाना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल भारत ने करीब 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट हासिल किया था.