Hindi Newsportal

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, “आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे”

0 429
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, “आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे”

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्या रद्द होने के बाद कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में आज दिल्ली के राजघाट पर कांग्रेस संकल्प सत्याग्रह कर रही है। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है। शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है उन्हें मीर जाफर कहा जाता है। मेरी मां का अपमान किया जाता है। आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती।

प्रियंका गांधी ने कहा कि 32 साल पुरानी बात है, मेरे पिता की शव यात्रा तीन मूर्ति भवन से निकल रही थी। मैं अपनी मां और भाई के साथ गाड़ी में थी। थोड़ी देर काफिला चला, फिर राहुल ने कहा मैं उतरना चाहता हूं, मां ने मना किया। मैने कहा मां उतरने दो। वो गाड़ी से उतरा और कड़ी धूप में पैदल चलते चलते यहां राजघाट पहुंचा। वो चित्र मेरे दिमाग में अभी भी है कि इस तिरंगे में मेरे शहीद पिता का शव यहां पहुंचा। उसके पीछे चलकर मेरा भाई यहां पहुंचा। आपके एक मुख्यमंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी को पता भी नहीं है कि उनका पिता कौन है?

दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि पर कांग्रेस सत्याग्रह में उन्होंने कहा कि जिस संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान होता है, शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को मीर जाफर बोला जाता है। मेरे पूरे परिवार का अपमान होता है, पूरे कश्मीरी समाज के रिवाज का अपमान होता है, लेकिन इसके बाद भी इनपर कोई मुकदमा नहीं होता।

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि आप कहते हैं कि आप नेहरू नाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आज तक हम चुप रहे आप हमारे परिवार का अपमान करते रहे। मेरे भाई ने संसद में पीएम मोदी को गले लगाया और कहा कि मेरे मन में आपके लिए कोई नफरत नहीं है. एक आदमी का कितना अपमान करोगे?

इसके बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे कभी-कभी लगता है कि जनता क्या सोच रही है, आपकी सारी संपत्ति लूटी जा रही है ये आपकी संपत्ति है। आप गैस के लिए 1000 रुपये दे रहे हैं। राहुल गांधी ने क्या किया दो सवाल ही तो पूछ लिए और अहंकारी क्या करते हैं जो सवाल पूछता है उसको दबाने की कोशिश करते हैं। एक आदमी को बचाने में ये सब क्यों लगे हैं? ये अडानी है कौन, जो आप सब उनका नाम उठते ही उन्हें बचाने में लग जाते हैं। इतनी महंगाई बेरोजगारी क्यों है? इतने बड़े काम कर सकते हो तो एक गैस सिलेंडर का दाम नहीं कर सकते। हमे गंभीरता से सोचना पड़ेगा।