Hindi Newsportal

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, ITAT ने ख़ारिज की बैंक खातों पर आईटी की कार्रवाई पर स्टे लगाने वाली याचिका

कांग्रेस: फाइल फोटो
0 733

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, ITAT ने ख़ारिज की बैंक खातों पर आईटी की कार्रवाई पर स्टे लगाने वाली याचिका

 

कांग्रेस पार्टी को आज शुक्रवार को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) से बड़ा झटका लगा है। आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने कांग्रेस पार्टी की ओर से दायर उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है, जिसमें पार्टी ने अपने बैंक खातों पर आयकर विभाग की वसूली और फ्रीजिंग की कार्रवाई पर स्टे पर की मांग की थी।

दरअसल, आयकर विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से जुड़े चार बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया था। आयकर विभाग ने खातों से 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है। यानी कांग्रेस को यह रकम जुर्माना के तौर पर आयकर विभाग को देनी होगी। इसके खिलाफ पार्टी ने प्राधिकरण में अपील की थी।

गौरतलब है कि यह पूरा मामला 2018-2019 के इनकम टैक्स रिटर्न से संबंधित है। आयकर विभाग ने कांग्रेस से जुर्माने के तौर पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है। इसकी वजह है कि विभाग की ओर से तय 31 दिसंबर 2019 की तारीख से 40-45 दिन लेट रिटर्न सब्मिट किया गया था। इसके साथ ही  2018-19 चुनावी वर्ष था। कांग्रेस के 199 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। उसमें से 14 लाख 40 हजार रुपये कांग्रेस के सांसद और विधायकों ने अपने वेतन का हिस्सा जमा करवाया था। यह पैसा कैश में जमा किया गया था। इसी कारण से आयकर विभाग ने कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपये की पैनल्टी लगाई है।