Hindi Newsportal

राजस्थान: कोटा में महाशिवरात्रि के जुलुस में बड़ा हादसा, करंट लगने से झुलसे 14 बच्चे, तीन की हालत गंभीर

0 702
राजस्थान: कोटा में महाशिवरात्रि के जुलुस में बड़ा हादसा, करंट लगने से झुलसे 14 बच्चे, तीन की हालत गंभीर

 

राजस्थान के कोटा में आज महाशिवरात्रि के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ महाशिवरात्रि के मौके पर एक धार्मिक जुलुस के दौरान करंट लगने से करीब 14 बच्चे झुलस गए। वहीं तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोटा के कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास यह हादसा करीब दोपहर 12:30 बजे हुआ।  इस घटना से हड़कंप मच गया। हादसे के बाद चारों हड़कंप मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत करंट से झुलसे बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं।

कोटा की पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि काली बस्ती के लोग अपने कलश के साथ यहां इकट्ठे हुए थे, एक बच्चा 20-22 फीट का पाइप ले जा रहा था, जो हाई-टेंशन तार को छू गया। उस बच्चे को बचाने के दौरान कई बच्चे चपेट में आ गए। अमृता दुहन ने बताया कि हमारी प्राथमिकता उन्हें उचित इलाज देना है। एक बच्चे की हालत गंभीर है और वह सौ प्रतिशत जल चुका है। जांच शुरु कर दी गई है और अगर किसी की ओर से कोई लापरवाही हुई है, तो रिपोर्ट में सामने आ जाएगी। पुलिस ने बताया कि एक बच्चे की उम्र 25 साल है। बाकि बच्चे 14 साल से कम उम्र के हैं।