Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने जया किशोरी, मैथली ठाकुर, RJ रौनक समेत इन हस्तियों को दिया नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स

0 757

पीएम मोदी ने जया किशोरी, मैथली ठाकुर, RJ रौनक समेत इन हस्तियों को दिया नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स

 

आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में कथा वाचक जया किशोरी, गायक मैथली ठाकुर और RJ रौनक सहित कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स से सम्मानित किया।

पीएम मोदी ने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया। वहीं, उन्होंने जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया। पीएम मोदी ने इस दौरान ड्रू हिक्स को भी सम्मानित किया। उन्होंने ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया।

गौरतलब है कि यह अवॉर्ड 20 से अधिक कैटेगरी में दिए गए हैं। जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर The Disruptor of the year, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, स्वच्छता एंबेसेडर अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एवं फीमेल), बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी शामिल है।

इस दौरान पीएम मोदी ने सभा का संबोधन करते हुए मोदी ने कहा कि युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए यह अवॉर्ड पहली बार आयोजित हो रहे हैं। यह नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पुरस्कार समारोह में शामिल लोगों बधाई देते हुए लिखा कि ” मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स की पूरी प्रक्रिया में हिस्सा लिया। ये पुरस्कार प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का एक प्रतिष्ठित और प्रभावी तरीका बनकर उभरने वाले हैं। मैं सभी कंटेंट क्रिएटर्स आग्रह करता हूं कि वे कड़ी मेहनत और रचनात्मक रूप से काम करते रहें और हम सभी को गौरवान्वित करते रहें।”