Hindi Newsportal

कर्नाटक संकट: स्पीकर के खिलाफ कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

0 616

कर्नाटक में सियासी संकट हर दिन बढ़ता जा रहा है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. कांग्रेस और जेडीएस के 10 बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ याचिका दाखिल की है.

बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान बागी विधायकों की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि स्पीकर अपने दायित्व का पालन नहीं कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों ने कहा कि वो मामले की सुनवाई आज या कल चाहते है. चीफ जस्टिस ने कहा है कि सुनवाई को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. विधायकों का कहना है कि राजनीतिक उद्देश्य के चलते स्पीकर उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं कर रहे हैं और अल्पमत में आ चुकी जेडीएस-कांग्रेस सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

दूसरी ओर कांग्रेस ने बेंगलुरु में मंगलवार को पार्टी के उन 10 बागी विधायकों में से नौ को अयोग्य घोषित करने की मांग की. कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा, “हमने अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार को दलबदल विरोधी कानून के तहत 9 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए आवेदन दिया है.”

इसी कड़ी में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार बुधवार को इस्तीफा दे चुके विधायकों को मनाने के लिए मुंबई पहुंचे थे. हालांकि, उन्हें उस होटल में घुसने ही नहीं दिया गया. कांग्रेस के 10, जेडीएस के 3 विधायक इस्तीफा देकर मुंबई के रिजॉर्ट में रुके हुए हैं. एचडी कुमारस्वामी की सरकार को संकट से उबारने के लिए कांग्रेस के डीके शिवकुमार उसी रिजॉर्ट में पहुंचे थे.

ALSO READ: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट बहस का देंगी जवाब

शिवकुमार ने कहा कि इस रिजॉर्ट में मेरी बुकिंग है, लेकिन पुलिस मुझे अंदर नहीं घुसने दे रही है. कांग्रेस नेता बोले कि यहां की पुलिस महाराष्ट्र सरकार के दबाव में काम कर रही है. लेकिन बुधवार सुबह ही रेनेसांस मुंबई कन्वेंशन सेंटर होटल की तरफ से बयान जारी किया गया कि शिवकुमार का होटल रिजर्वेशन कैंसिल कर दिया गया है. इसके पीछे होटल में इमरजेंसी को कारण बताया गया है.

हालांकि मुंबई के जिस होटल में बागी विधायक रुके हैं वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. होटल के बाहर महाराष्ट्र स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स और दंगा कंट्रोल करने के लिए फोर्स की तैनाती की गई है.