कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा किये गये लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाये जा रहे है। पुलिस द्वारा जहां लोगों से घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया जा रहा है, वहीं जो व्यक्ति बार-बार बिना किसी वजह के घर से बाहर निकल रहे है और लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना कर रहे है, ऐसे लोगों के विरूद्ध पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के अलावा चालान भी किये गये है और वाहनों को इम्पाउंड करने की कार्यवाही भी की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त के के राव ने बताया कि 1 मई से 24 मई तक 6656 लोगों का मास्क ना पहनने पर चालान किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188,269 तथा 270 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत जिला में 133 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया जिला में 1 मई से 24 मई तक मास्क ना पहनने वालों पर 3328000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे अपने घरों में ही रहे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, ऐसे लोग भी क्वारंटाइन के नियमों की पालना करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस सम्बंधी अफवाह सोशल मीडिया, फेस बुक तथा वाट्सएप पर फैलाने एवं लोगों को गुमराह करने, होम क्वॉरेंटाइन के नॉर्मस की उल्लंघना करने तथा आवारा घूमने, धारा 144 की उल्लंघना करने के मामलों में भी केस दर्ज किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाह की ओर ध्यान न दें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलाई जाती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जरूरतमंदो के लिए डोर टू डोर आॅक्सीजन काॅन्संट्रेटर पहुंचाने की निःशुल्क सुविधा की शुरूआत
गुरुग्राम पुलिस ने गंभीर रूप से संक्रमित कोरोना मरीजों के लिए ‘स्पोर्ट कोविड पैशेंट‘ नामक पहल के तहत हैल्पलाइन नंबर-9999999953 की शुरूआत की है। इस हैल्पलाइन नंबर पर फोन करके लोग घर बैठे निःशुल्क आॅक्सीजन कान्संट्रेटर प्राप्त कर सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त के के राव ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए 20 पीसीआर को कोविड एंबुलेंस में तबदील किया गया है। इसी कड़ी में अब गुरुग्राम पुलिस ने आॅक्सीजन कान्संट्रेटर बैंक खोलने की ऐतिहासिक शुरूआत की है। आमजन के लिए यह सुविधा 24 घंटे संचालित रहेगी। इस सुविधा के तहत जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीज को आॅक्सीजन काॅन्संटेªटर उसके घर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को जरूरी दस्तावेज जैसे – मैडिकल रिपोर्ट , एसपीओ-2 लेवल तथा अपने स्थानीय पते आदि प्रस्तुत करने होंगे।