बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल के परिजनों से मिले सीएम योगी, पत्नी ने की खूब के बदले खून की मांग
उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला इन दिनों हिंसा का गढ़ बना हुआ है। हिंसा में कुछ दिन पहले राम गोपाल मारा गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में मृतक के परिजनों से आज मुलाकात की है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: बहराइच घटना के मृतकों के परिवार के सदस्यों ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। pic.twitter.com/8JCVAY1CLs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024
इस दौरान परिवार राम गोपाल के साथ की गई हैवानियत का विवरण रखते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। मृतक की पत्नी का कहना है कि खून का बदला खून से लिया जाएगा तभी उन्हें संतोष मिलेगा।
परिजनों से मिलने के बाद सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”