भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद तेज हो गया है क्योंकि हालहि में कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कनाडा ने भारत पर अपनी धरती पर गंभीर आपराधिक गतिविधि में शामिल होने और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया है.
कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने दावा किया कि, भारत सरकार के एजेंट अपराधियों का इस्तेमाल करते हैं- विशेष रूप से बिश्नोई गैंग का जिक्र करते हुए- उस देश में दक्षिण एशियाई समुदाय… विशेष रूप से खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बनाने के लिए.
आरसीएमपी कमिश्नर माइक ड्यूहेन और उनके डिप्टी ब्रिगिट गौविन द्वारा लगाया गया यह आरोप पिछले साल ओटावा द्वारा दिल्ली के एजेंटों पर कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद से विवाद में तीव्र वृद्दि के बाद आया.
गौविन ने संवाददाताओं से कहा, यह (भारत सरकार) दक्षिण एशियाई समुदाय को निशाना बना रही है… लेकिन वह विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बना रहे हैं. आरसीएमपी परिप्रेक्ष्य से हमने जो देखा है, वह यह है कि वह संगठित अपराध तत्वों का उपयोग करते हैं.