फैक्ट चेक: दिल्ली बस में महिला के वेशभूषा में पकड़े गए युवक का वीडियो भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल, जानें पूरा सच

फैक्ट चेक: बस में महिला के वेशभूषा में पकड़े गए युवक का वीडियो भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली बस में सवार एक युवक महिला के वेशभूषा में पकड़ा गया। इसी वीडियो को इंटरनेट पर हालिया दिनों में शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महिला की वेशभूषा में पकड़ा गया यह युवक समुदाय विशेष से हैं जो दूसरे समुदाय की युवतियों के पास बैठते है और लड़कियों को बेहोश होने का केमिकल सुंघाते है। जब लड़की बेहोश हो जाती है,तो उसके ही आदमी एम्बुलेंस बुलाते हैं और अस्पताल ले जाने का नाटक करके लड़कियों को गायब कर देते हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो के शेयर किया जा रहा दावा भ्रामक है। इसके साथ ही वीडियो भी हालिया दिनों का नहीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल की। सबसे पहले वायरल वीडियो को हमने कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो सबसे पहले NYOOOZ UP- Uttarakhand l उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड नामक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे मार्च 24, 2022 को अपलोड किया गया था।
उपरोक्त यूट्यूब पर प्राप्त वीडियो के मुताबिक वायरल वीडियो हालिया दिनों की घटना का नहीं बल्कि साल 2022 के दौरान का है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा युवक दिल्ली बस की फ्री बस सर्विस का लुफ्त उठाने के लिए लड़की का हुलिया बना लिया था।
इसके बाद मामले की तह तक जाने के लिए और इस मामले की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो पंजाब केसरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो मिला। जिसे मार्च 23, 2022 को अपलोड किया गया था।
प्राप्त यूट्यूब वीडियो में भी यही जानकारी दी गयी है कि वायरल वीडियो में दिख रहे युवक ने दिल्ली बस की फ्री सेवा लेने के लिए महिला का रूप धारण किया था। लेकिन बस कंडक्टर ने उसकी पोल खोल दी।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2022 के दौरान की घटना का है। हालांकि हम स्वतंत्र रूप से नहीं पता लगा पाए कि वायरल वीडियो में महिला की भेष में दिख रहा युवक किस समुदाय का है। लेकिन हमें कहीं भी युवक के मुस्लिम होने की जानकारी नहीं मिली।





