फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बॉय और महिला ग्राहक के बीच हाथापाई वाले केस में अब एक नया मोड़ आ गया है । दरअसल अब तक पीड़िता बनी हुई महिला के खिलाफ मामला यानी FIR दर्ज हो गयी है और ये FIR किसी और ने नहीं बल्कि डिलिवरी ब्वॉय ने ही की है और FIR में महिला पर डिलिवरी ब्वॉय के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।
क्या है शिकायत में ?
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी महिला ने डिलीवरी ब्वॉय को चप्पल से पीटा, गालियां दी और फिर बाद में उसी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा दी। बता दे यह एफआईआर कामराज की शिकायत पर दर्ज कराई गई है। इधर इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कुछ दिनों पहले एक महिला ने वीडियो शेयर कर बताया था कि ऑर्डर कैंसल करने पर जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने उन्हें मुंह पर मुक्का मारकर जख्मी कर दिया है। उनके वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था। जिसके बाद उस जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को कंपनी ने काम से निकाल दिया था।
I want to chime in about the incident that happened in Bengaluru a few days ago. @zomato pic.twitter.com/8mM9prpMsx
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) March 12, 2021
क्या कहना है डिलीवरी बॉय का ?
डिलीवरी ब्वॉय का कहना है कि महिला ने उन्हें चप्पल से मारना शुरू कर दिया था, जब इसने अपने बचाव में हाथ उठाया तो उस महिला को अपनी ही अंगूठी से नाक पर चोट लग गई।
महिला का ये है आरोप।
पीड़ित महिला का इस पूरे मामले में कहना है कि उन्होंने जोमैटो के जरिए खाना ऑर्डर किया था लेकिन ऑर्डर में होने वाली देरी का कारण जानने के लिए महिला ने कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन किया और तय समय पर डिलिवरी नहीं देने पर ऑर्डर कैंसिल कर दिया। इस दौरान जिस वक्त वो कस्टमर केयर से बात कर रही थी उसी दौरान डिलिवरी ब्वॉय उसके घर खाना लेकर पहुंच गया।
महिला का दावा – डिलिवरी ब्वॉय को पहले आया गुस्सा।
महिला का आगे दावा है कि उसने आधा दरवाजा खोलकर जैसे ही खाना लेने से इनकार कर दिया डिलिवरी ब्वॉय गुस्से में आ गया। वो महिला से बहस करने लगा और फिर घर के अंदर घुस कर खाना रख दिया। महिला ने जब घर में घुसने का विरोध किया तो डिलिवरी ब्वॉय ने उस पर खीजते हुए पूछा कि क्या वो उसका नौकर है और एक घूंसा नाक पर मार दिया।
फिलहाल इस मामले में महिला की FIR के बाद पूछताछ और जांच चल ही रही थी कि अब डिलिवरी ब्वॉय द्वारा FIR ने इस पूरे मुद्दे में नया मोड़ ला दिया है।