यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस आरपीएन सिंह पार्टी छोड़कर मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
वह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, और यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हुए.
🔲दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आर.पी.एन. सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। @SinghRPN #RPNSingh pic.twitter.com/qAlVTStFEk
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) January 25, 2022
भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि, “32 सालों तक मैंने एक पार्टी में रहा ईमानदारी से, लगन से मेहनत की। परन्तु जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई ना वो सोच रह गई जहां मैंने शुरूआत की थी.”
“अगर देश में राष्ट्र निर्माण करना है और देश को आगे बढ़ाना है तो मैं एक छोटे कार्यकर्ता की हैसियत से हमारा प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए जो भी प्रयास होगा अवश्य करूंगा,” उन्होंने आगे कहा.