Hindi Newsportal

‘Son Of Sardar 2’ का टीज़र रिलीज, अजय देवगन फिर बने जस्सी रंधावा

32

अजय देवगन एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। साल 2012 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल ‘Son Of Sardar 2’ का टीज़र जारी कर दिया गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और टीज़र रिलीज़ के बाद इस इंतज़ार ने और तेज़ी पकड़ ली है।

‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीज़र जबरदस्त एक्शन और कॉमिक पंच से भरपूर है। अजय देवगन एक बार फिर अपने लोकप्रिय किरदार जस्सी रंधावा के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म की झलक में जहां एक ओर दमदार एक्शन सीन दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मस्तीभरे संवाद दर्शकों को हंसाने का भी वादा करते हैं। टीज़र के अंत में अजय देवगन का डायलॉग, “पाजी, कदी हंस भी लिया करो” फैंस को खासा पसंद आ रहा है।

इस बार मृणाल ठाकुर भी फिल्म का हिस्सा बनी हैं और उनका पंजाबी लुक दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। वहीं, नीरू बाजवा अपनी उपस्थिति से फिल्म में एक फ्रेशनेस का एलिमेंट जोड़ती दिख रही हैं।

अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, “सरदार की एंट्री का काउंटडाउन आज से शुरू हो गया है। सरदार एंड कंपनी के मैडनेस में आपका स्वागत है। 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।” ‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। अजय देवगन के साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर (राबिया के रोल में) और रवि किशन (राजा के रोल में) भी नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

इसके अलावा संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे कलाकार भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा की टीम द्वारा ADFFilms, Jio Studios और T-Series जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया जा रहा है।

फिल्म की कहानी जगदीप सिंह सिद्धू और दानिश देवगन ने लिखी है, जिसमें खासतौर पर नई पीढ़ी यानी जेन-Z के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए मसालेदार मनोरंजन पर फोकस किया गया है। टीज़र देखकर साफ है कि यह फिल्म एक फुल-ऑन एंटरटेनर होगी जो एक्शन, कॉमेडी और पारिवारिक भावनाओं का तड़का लगाएगी। ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.