यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित स्पाई-थ्रिलर ‘War 2’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के तीन अहम किरदारों – ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी – के फर्स्ट लुक पोस्टर्स रिलीज कर दिए हैं। तीनों ही सितारे पोस्टर्स में जबरदस्त एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं।
ऋतिक रोशन का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में है। पोस्टर में वह हाथ में चाकू थामे, गुस्से से भरी नजरों के साथ सामने देख रहे हैं। उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं और उनका लुक काफी इंटेंस और खतरनाक नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी का भी पोस्टर सामने आया है जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में, हाथ में बंदूक थामे दिखाई दे रही हैं। उनके पोस्टर से साफ है कि वह फिल्म में एक सशक्त और एक्शन से भरपूर किरदार निभा रही हैं।
View this post on Instagram
वहीं, जूनियर एनटीआर के लुक ने भी फैंस को एक्साइट कर दिया है। वह दोनों हाथों में गन लिए एक्शन मोड में दिख रहे हैं और गोलियां चलाते नजर आते हैं। यह फिल्म उनके बॉलीवुड डेब्यू का माध्यम भी बनने जा रही है।
View this post on Instagram
पोस्टर्स के साथ मेकर्स ने लिखा, “शर्त लगा लो कि आपने ऐसा युद्ध पहले कभी नहीं देखा होगा। ‘वॉर 2’ के रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।” फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया गया है कि ‘वॉर 2’ न सिर्फ भारत में बल्कि नॉर्थ अमेरिका, मिडिल ईस्ट, यूके, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में आईमैक्स थिएटर्स में भी रिलीज की जाएगी।
‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और यह 2019 में आई ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आए थे। नए पार्ट में दमदार एक्शन और स्पाई ड्रामा देखने को मिलेगा, जिसका इंतजार अब फैंस को और बेसब्री से है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.