पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी और भगोड़ा घोषित हो चूका मेहुल चोकसी एंटीगुआ से भी कथित तौर पर लापता है। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल के मुताबिक उसका परिवार चिंतित है और मुझसे मिलने को कहा है। एंटीगुआ पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। रविवार शाम से एंटीगुआ पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
Fugitive diamantaire Mehul Choksi has gone missing. His family members are worried & anxious, and they had called me to discuss. Antigua Police is investigating: Choksi's lawyer, advocate Vijay Aggarwal to ANI
(File photo) pic.twitter.com/TKEnGCBqt0
— ANI (@ANI) May 24, 2021
कब दिखा था आखिरी बार ?
पुलिस के बयान के मुताबिक, चोकसी को आखिरी बार शाम करीब 5.15 बजे घर से निकलने से पहले एक कार में देखा गया था, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया। इसके बाद से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मेहुल चौकसी एंटीगुआ से भागकर क्यूबा चला गया है
चोकसी के लापता होने की शिकायत जॉनसन प्वाइंट पुलिस थाने में दर्ज
स्थानीय मीडिया संस्थान ‘एंटीगुआन्यूजरूम’ ने पुलिस आयुक्त एटली रॉडने के हवाले से मंगलवार को बताया कि पुलिस भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी का पता लगाने में जुटी है जिसके लापता होने की अटकलें हैं। वहीं रॉयल पुलिस फोर्स ने बताया कि चोकसी की तलाश में पुलिस ने उसकी तस्वीर के साथ एक बयान जारी किया है ताकि लोगों से उसके संबंध में जानकारी हासिल की जा सके।
बयान में कहा गया है, ‘पुलिस जॉली हार्बर के निवासी 62 वर्षीय मेहुल चोकसी के लापता होने के मामले की जांच कर रही है। चोकसी के लापता होने की शिकायत जॉनसन प्वाइंट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। वह रविवार 23 मई 2021 से लापता है।’
ये भी पढ़े : Cyclone Yaas: ओडिशा-बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बारिश शुरू, 150-160 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं
CBI भी आई हरकत में।
मेहुल चौकसी के एंटीगुआ से लापता होने की खबर मिलने के बाद सीबीआई भी हरकत में आई है। सीबीआई अभी ये पता लगा रही है कि मेहुल चौकसी के एंटीगुआ से लापता होने की खबर सही है या नही, सीबीआई ने एंटीगुआ एम्बेसी से सम्पर्क साधकर इसकी सच्चाई पता लगा रही है। अगर रिपोर्ट सही पाई जाती है तो सीबीआई डिप्लोमेटिक चैनल और इंटरपोल के जरिए मेहुल चौकसी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश करेगी।
Central Bureau of Investigation is contacting the Embassy of Antigua in India to seek confirmation about the news of Mehul Choksi missing and more details: Sources
— ANI (@ANI) May 25, 2021
कौन है मेहुल चोकसी?
मेहुल चोकसी नीरव मोदी का मामा है। नीरव 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में एक अन्य मुख्य आरोपी है। चोकसी भारत से भाग गया था और जांच एजेंसियों के मुताबिक वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है। इतना ही नहीं चोकसी ने कथित तौर पर जनवरी 2018 में भारत से भागने से पहले ही, 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगा एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी। फिलहाल नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद है और नीरव और मेहुल, दोनों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है।