Hindi Newsportal

अलीगढ़: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, मौके पर विपक्ष पर इस तरह साधा निशाना

File Image
0 500

पीएम मोदी ने आज डिफेंस कॉरिडोर के नोड और राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम ने सीएम योगी की सरकार की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने कहा कि पहले उत्‍तर प्रदेश में डर का माहौल था। लोगों ने अपने घर तक छोड़ दिए थे। आज माफिया और अपराधी सलाखों के पीछे हैं।

अलीगढ़ नोड पर कही यह बात।

प्रधानमंत्री ने डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का उल्‍लेख करते हुए कहा पहले अलीगढ़ के ताले घर और दुकान की रक्षा करते थे, लेकिन अब 21 वीं सदी में अलीगढ़ में बनने वाले हथियार हिन्दुस्तान की सीमा की रक्षा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अलीगढ़ नोड में छोटे हथियार, ड्रोन, एयरोस्पेस, मेटल कंपोनेंट्स, डिफेंस पैकेजिंग जैसे उत्पाद बन सकेंगे। इसके लिए नए उद्योग लगाए जा रहे हैं। ये बदलाव अलीगढ़ और आस-पास के क्षेत्र को एक नई पहचान देगा। मोदी ने कहा, डिफेंस इंडस्ट्री के जरिए यहां के मौजूदा व्यापारियों और MSME को भी फायदा मिलेगा।

पीएम मोदी के संबोधन की खास बात:

कल्याण सिंह जी आशीर्वाद दे रहे होंगे… पीएम मोदी ने अलीगढ़ में किया याद।

उन्होंने कहा कि मैं आज इस धरती के महान सपूत, कल्याण सिंह की अनुपस्थिति बहुत ज्यादा महसूस कर रहा हूं। आज कल्याण सिंह जी हमारे साथ होते तो राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस सेक्टर में बन रही अलीगढ़ की नई पहचान को देखकर बहुत खुश होते। उन्‍होंने कहा कि यह दुर्भाग्‍य है कि राष्‍ट्रनायकों से देश की पीढ़ियों को परिचित ही नहीं कराया गया। 20 वीं सदी की उन गलतियों को 21 वीं सदी का भारत सुधार रहा है।

बड़ी ईमानदारी यूपी के विकास में जुटी है योगी सरकार-पीएम ।

अलीगढ़ के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक बार फिर सीएम योगी की सरकार की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां निवेश का माहौल बना है। प्रदेश में पहले परिवार अपराधियों के डर से घरों में कैद रहते थे। आज अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। एक समय में यहां गुंडों-माफियाओं की मनमानी थी। राजकाज भ्रष्‍टाचार के हवाले था। अब वसूली करने वाले पकड़े जा रहे हैं। योगी सरकार में गरीब की सुनवाई हो रही है।

डिफेंस क्षेत्र में बड़ा निर्यातक बनने की दिशा में बढ़ चला है भारत ।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने थोड़ी देर पहले अलीगढ़ में राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह विश्‍वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्‍यास किया। डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण को बड़ी उपलब्‍धि बताते हुए उन्‍होंने कहा कि आज देश ही नहीं दुनिया भी देख रही है कि आधुनिक ग्रेनेड और राइफल से लेकर लड़ाकू विमान, ड्रोन, युद्धपोत भारत में निर्मित हो रहे हैं। भारत दुनिया के एक बड़े रक्षा आयातक की छवि से बाहर निकलकर दुनिया के एक अहम रक्षा निर्यातक की छवि बनाने की तरफ़ बढ़ रहा है।

 

राजा महेन्‍द्र ने अलीगढ़ विश्‍वविद्यालय के लिए दी थी 3.04 एकड़ जमीन।

राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए जमीन दी थी। एएमयू का रिकार्ड बताता है कि राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह ने 1929 में 1.221 हेक्‍टेयर (3.04 एकड़) जमीन दो रूपए सलाना दर से लीज पर दी थी।

92 एकड़ में बनेगी राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी।

राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ की कोल तहसील के गांव लोधा और मूसेपुर करीम जरौली की 92 एकड़ से अधिक जमीन पर बनेगी। इस यूनिवर्सिटी से अलीगढ़ क्षेत्र के करीब 395 कॉलेज संबद्ध होंगे।

यह सब भी रहे मौजूद।

बता दे प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित कई मंत्री मौजूद रहे।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram