Hindi Newsportal

आज फिर बढ़ें पेट्रोल-डीज़ल के दाम, 15 दिनों में 13वीं बढ़ोतरी, अब तक 9.20 रुपए का हो चुका है इज़ाफ़ा

पेट्रोल-डीज़ल के दामों में वृद्धि : फाइल फोटो
0 298

आज फिर बढ़ें पेट्रोल-डीज़ल के दाम, 15 दिनों में 13वीं बढ़ोतरी, अब तक 9.20 रुपए का हो चुका है इज़ाफ़ा

 

पिछले दो सप्ताह से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल कीमतों में जबरदस्त वृद्धि जारी रखी है। मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है। कंपनियां अपने घाटे की भरपाई होने तक ईंधन के दाम बढ़ा सकती हैं। देखते ही देखते पिछले 15 दिनों में 13वीं बार बढ़ोतरी की गयी है। अब तक तेल की कीमतों में कुल 9.20 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है।

सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 103.81 रुपये थी। वहीं, डीजल की कीमत 95.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.87 रुपये हो गई है।

 

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीज़ल के दाम 

 

शहर  पेट्रोल  डीज़ल 
दिल्ली 104.61 95.87
मुंबई  119.67 103.92
चेन्नई  110.09 100.18
कोलकाता  114.28 99.02
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.