Hindi Newsportal

पाकिस्तान में सियासी उठापठक के बीच NSA मोईद युसूफ ने दिया इस्तीफ़ा

0 295

पाकिस्तान में सियासी उठापठक के बीच NSA मोईद युसूफ ने दिया इस्तीफ़ा

 

पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक के बीच देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और पीएम इमरान खान के इस्तीफे के बाद यह खबर सामने आई है।

यूसुफ ने ट्वीट किया, ‘‘आज, मैं पद छोड़ रहा हूं और मैं बेहद संतुष्ट हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि एनएसए का पद और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग एक असाधारण टीम के साथ सक्रिय है जो पाकिस्तान को गौरवान्वित करना जारी रखेगी।’’

 

 

यूसुफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग/ रणनीतिक नीति योजना ऑफिस में राष्टीय ऑफिस में काम करने का मौका दिया। उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसे कम ही लोग होंगे, जिन्हें इस उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.