पाकिस्तान में सियासी उठापठक के बीच NSA मोईद युसूफ ने दिया इस्तीफ़ा
पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक के बीच देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और पीएम इमरान खान के इस्तीफे के बाद यह खबर सामने आई है।
यूसुफ ने ट्वीट किया, ‘‘आज, मैं पद छोड़ रहा हूं और मैं बेहद संतुष्ट हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि एनएसए का पद और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग एक असाधारण टीम के साथ सक्रिय है जो पाकिस्तान को गौरवान्वित करना जारी रखेगी।’’
Today, I leave extremely satisfied and content, most of all because I know that the NSA’s office and the NSD are vibrant institutions with an exceptional team that will continue to make Pakistan proud.
— Moeed W. Yusuf (@YusufMoeed) April 4, 2022
यूसुफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग/ रणनीतिक नीति योजना ऑफिस में राष्टीय ऑफिस में काम करने का मौका दिया। उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसे कम ही लोग होंगे, जिन्हें इस उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।