JEE Main में आवेदन का आज आखिरी दिन, 15 अप्रैल को जारी होंगे प्रवेश पत्र
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, जेईई मेंस 2022 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज खत्म होगी। यह आवेदन प्रक्रिया अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए चल रही है। NTA की आधिकारिक सूचना के अनुसार आज, 5 अप्रैल 2022 को रात 9:50 बजे तक जो आवेदक जेईई मेन्स 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अपना फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।
NTA की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, जेईई मेन 2022 के अप्रैल सेशन की परीक्षा के प्रवेश पत्र 15 अप्रैल 2022 को जारी होने की संभावना है। एनटीए ने अपने नोटिस में कहा था कि एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जारी होंगे।
इन 13 भारतीय भाषाओं में होगा JEE Main
NTA की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, JEE Mains 2022 हिंदी 2022 हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में भी आयोजन कराया जाएगा। जेईई मेन्स आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदकों को प्रश्न पत्र का तरीका चुनना होगा।