Hindi Newsportal

कनाडाई पीएम के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने कनाडाई राजनायिक को किया तलब

0 473
कनाडाई पीएम के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने कनाडाई राजनायिक को किया तलब

 

कनाडा पीएम जस्टिन ट्रुडो की एक जनसभा में उनके संबोधन के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसे लेकर भारत ने आपत्ति जताई और भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के डिप्टी हाई कमिश्नर को विदेश मंत्रालय को तलब किया गया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा- कनाडा के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए। इस तरह के कार्यक्रम को बेरोक-टोक करने की अनुमति दिया जाना चिंताजनक है। कनाडा में एक बार फिर अलगाववाद, उग्रवाद और हिंसा को राजनीतिक जगह दी गई है। यह गतिविधियां भारत-कनाडा संबंधों को प्रभावित करती हैं। साथ ही कनाडा में भारतीयों के साथ हिंसा के माहौल को बढ़ावा देती हैं।

गौरतलब है कि कनाडा के टोरंटो में रविवार (28 अप्रैल) को खालसा दिवस और सिखों का नव वर्ष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के संबोधन के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

तब बिगड़ा भारत और कनाडा के संबंध

भारत और कनाडा के मधुर संबंध उस वक्त से खराब हुए जब कनाडा में हुए एक हमले का जिम्मेदार उसने भारत को ठहराया। 18 जून 2023 को भारत द्वारा नामित आतंकवादी हरदीप सिंह की ब्रिटिश कोलंबिया में मार गिराया था। इसके बाद पीएम टूडो का आरोप था कि इसमें भारत सरकार का हाथ है, हालांकि भारत ने इस आरोप को खारिज कर दिया था। लेकिन इसके बाद से दोनों देशों के संबंध में खटास आ गई थी।