Hindi Newsportal

AI के मोदी के चेहरे का उपयोग करके फेक वीडियो बिकने लगते हैं… महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में कांग्रेस पर पीएम मोदी का निशाना

0 525

महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित किया. महाराष्ट्र के उस्मानाबाद की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव भारत के स्वाभिमान का है. आपने 10 साल पहले का समय देखा है, आप आज का समय भी देख रहे हैं. आज दुनिया उस भारत को जानती है जो दुनिया के विकास को गति दे रहा है.

 

पीएम मोदी ने आगे कहा, ” जब कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों के हिस्से की खाद भी लूट जाती थी…किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी लेकिन 10 वर्षों में किसानों को हमने यूरिया की कमी नहीं आने दी. पिछले साल ही हमने खाद पर किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है…” पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, इनकी हालत यह है कि झूठ नहीं चलता है तो AI के द्वारा हमारे चेहरे का उपयोग करके उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फेक वीडियो बिकने लगते हैं…मोदी की आवाज को और मोदी के भाषण का उपयोग करके नई-नई चीजें गढ़ रहे हैं.

 

महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन-रात काम करता है. वहीं INDI गठबंधन वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी ताकत लगा रहें हैं. मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते हैं.

 

पीएम मोदी ने कहा कि जिसका चंद्रयान वहां पहुंचता है, जहां कोई नहीं पहुंचा. जो भारत एक साथ 100 सैटेलाइट भेजता है. वो भारत, जो गगनयान को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है. वो भारत, जिसने मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन बनाई. वो भारत, जिसने दुनिया के करोड़ों लोगों की जान बचाई. वो भारत, जो बड़े से बड़े युद्ध से भी अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर लाता है.