यूनिफॉर्म सिविल कोड पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर किया पलटवार
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक इफ्तार पार्टी के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने के मसले पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ भाजपा देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल पैदा करने की साजिश में जुटी हुई है, देश को इस कानून की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को पंचिंग बैग नहीं समझा जा सकता है.’ बता दें यह पार्टी इम्तियाज जरील के घर हुई थी।
#WATCH | It (Uniform Civil Code) is not required in this country. As per Goa civil code, Hindu men have the right of 2nd marriage if wife fails to deliver a male child by the age of 30. Law Commission has opined that a UCC is not required: AIMIM chief Asaduddin Owaisi (30.04) pic.twitter.com/tCm0RwLOwX
— ANI (@ANI) April 30, 2022
उन्होंने गोवा के समान नागरिक संहिता के एक प्रावधान पर चुप रहने के लिए भाजपा पर हमला बोला और कहा कि, जहां हिंदू पुरुष को दो बार शादी करने की इजाजत है। उन्होंने कहा, “गोवा नागरिक संहिता के अनुसार, हिंदू पुरुषों को दूसरी शादी का अधिकार है, अगर पत्नी 30 साल की उम्र तक एक मेल चाइल्ड को जन्म देने में विफल रहती है। उस राज्य में भी भाजपा की सरकार है, लेकिन वे इस मामले पर चुप हैं।”
शराब के ऊपर भी सवाल उठाते हुए ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि, शराब पर पाबंदी क्यों नहीं है। जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां शराब पर रोक क्यों नहीं नहीं हैं। समान नागरिक संहिता और कॉमन कोड में फर्क है। मेघालय, मिजोरम और नागालैंड के कल्चर की रक्षा का वादा किया है। अपने संविधान में हमें मुस्लिम के कल्चर के प्रोटेक्सन की रक्षा भी संविधान में की गई है। हम समान नागरिक संहिता के खिलाफ हैं। रूल ऑफ लॉ को मजबूत करने की जरुरत है। लॉ एडं आर्डर सुप्रीम है, जो खराब नहीं होना चाहिए।