Hindi Newsportal

इंदौर के युवा व्यवसायी की हत्या का रहस्यमयी मामला, पत्नी सोनम अब भी लापता

19

इंदौर के एक युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम के लापता होने का मामला अब एक जटिल मर्डर मिस्ट्री का रूप ले चुका है। हाल ही में सामने आई सीसीटीवी फुटेज में दोनों को 22 मई को मेघालय के सोहरा स्थित एक होटल के बाहर स्कूटी पर जाते हुए देखा गया था। इस फुटेज में सोनम सफेद शर्ट पहने नजर आ रही हैं, जबकि पुलिस को राजा के शव के पास भी एक सफेद शर्ट मिली, जिससे कई सवाल उठने लगे हैं।

राजा और सोनम 11 मई को शादी के बंधन में बंधे थे। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए इंदौर से शिलांग रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन भी किए। 23 मई को दोनों शिलांग पहुंचे, लेकिन इसके बाद उनका परिवार से संपर्क टूट गया। 24 मई से दोनों के मोबाइल फोन भी बंद हो गए। परिजनों की चिंता बढ़ने पर सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन शिलांग पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू की।

घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में पुलिस और खोजी टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चलाती रहीं। होटल से मिले बैगों की तलाशी ली गई, लेकिन मोबाइल और गहने नहीं मिले। खोजी कुत्तों और ड्रोन कैमरों की मदद ली गई। दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग से 50 किमी दूर डबल डेकर रूट पर मिली, जहां से वे ट्रैकिंग के लिए गए थे। उनकी स्कूटी वहीं लावारिस हालत में मिली।

लगातार प्रयासों के बाद 2 जून को राजा का शव शिलांग के वेइसाडोंग क्षेत्र में 150 फीट गहरी खाई से बरामद हुआ। शव के पास एक दवा और सफेद टीशर्ट भी मिली। शव की पहचान राजा के भाई ने की, जिसमें राजा के हाथ पर गुदा हुआ नाम भी एक पहचान का जरिया बना। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी और फिर शव को खाई में फेंका गया था। हत्या में प्रयुक्त हथियार लकड़ी काटने में इस्तेमाल होने वाला औजार था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

राजा की हत्या की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। शिलांग पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है। हाल ही में एक महिला की जैकेट बरामद हुई थी, लेकिन परिजनों ने दावा किया कि वह सोनम की नहीं है। फॉरेंसिक जांच जारी है।

इंदौर स्थित राजा के घर के बाहर “मैं मरा नहीं, मारा गया” लिखा हुआ पोस्टर लगा है, जो परिवार के दर्द और न्याय की मांग को दर्शाता है। 11 मई को जहां शादी की शहनाई गूंजी थी, वहीं 4 जून को राजा की अंतिम यात्रा निकाली गई। अब पूरे परिवार की नजरें सोनम की तलाश और इस रहस्य के पर्दाफाश पर टिकी हैं।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी राजा या सोनम से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। केस की गंभीरता को देखते हुए इंदौर और शिलांग दोनों जगहों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.