Hindi Newsportal

केदारनाथ धाम जा रहे एक निजी हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग

11

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम जा रहे एक निजी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. उत्तराखंड ADG कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन इस बात की पुष्टी की.

UCADA के CEO ने जानकारी दी है कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का हेलीकॉप्टर सिरसी से यात्रियों को लेकर उड़ान भरते समय हेलीपैड के बजाय सड़क पर एहतियातन उतरा. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. DGCA को सूचित कर दिया गया है. शटल का बाकी संचालन तय समय के अनुसार सामान्य रूप से चल रहा है.

 

केस्ट्रेल एविएशन के AW119 हेलीकॉप्टर, जिसे कैप्टन RPS सोढ़ी ने संचालित किया था, ने आज बारसू हेलीपैड के पास सड़क पर एक कठिन लैंडिंग का अनुभव किया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद, पायलट ने सामूहिक नियंत्रण में एक संदिग्ध समस्या की सूचना दी. जवाब में, उन्होंने हेलीपैड के पास सड़क पर एक नियंत्रित बल लैंडिंग की. सभी यात्री सुरक्षित हैं. पायलट को पीठ दर्द की शिकायत के कारण जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है: DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय)

 

हेलीकॉप्टर में थे कुल सात लोग
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर के टेकऑफ होते ही पायलट को तकनीकी खराबी का पता चल गया और तुरंत ही लैंडिंग करा दी गई. इस हेलीकॉप्टर में पायलट, को-पायलट और पांच श्रद्धालु सवार थे. सूचना मिली है कि को-पायलट को हल्की चोट लगी है.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.