भारत

“Modi is Great!” ट्रंप का संदेश लेकर भारत पहुंचे भावी अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक रिश्तों में एक नई गर्मजोशी दिखी जब अमेरिका के भावी राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के बाद गोर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को “एक महान और खास दोस्त” मानते हैं.

गोर, जो ट्रंप के करीबी सहयोगी माने जाते हैं, ने प्रधानमंत्री मोदी को व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की एक फ्रेमयुक्त तस्वीर भेंट की. यह तस्वीर मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान ली गई थी. तस्वीर पर डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के साथ लिखा था — प्रधानमंत्री महोदय, आप महान हैं.”

सर्जियो गोर इस समय प्रबंधन और संसाधन उप सचिव माइकल जे. रिगास के साथ छह दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अपने इस दौरे में वे वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से मुलाकात कर द्विपक्षीय साझेदारी से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर साझा की तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जियो गोर से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा —

“भारत में अमेरिका के भावी राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई. मुझे भरोसा है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका के व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा.”

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में दोनों की मुलाकात की तस्वीर भी साझा की, जिसमें गोर उन्हें फ्रेमयुक्त तस्वीर भेंट करते नजर आ रहे हैं.

सर्जियो गोर ने मुलाकात को बताया ‘अद्भुत’

मुलाकात के बाद गोर ने मीडिया से बातचीत में कहा,

“पीएम मोदी से मेरी मुलाकात अद्भुत रही. हमने रक्षा, व्यापार, तकनीक और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सहयोग पर विस्तृत चर्चा की.”

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि नई दिल्ली आने से ठीक पहले उनकी और प्रधानमंत्री मोदी की डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक विशेष फोन कॉल हुई थी.

“राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को एक महान और करीबी मित्र मानते हैं. दोनों नेताओं के बीच यह संवाद आने वाले कई हफ्तों और महीनों तक जारी रहेगा,” गोर ने कहा.

रणनीतिक साझेदारी में नई गति की उम्मीद

विशेषज्ञों का मानना है कि सर्जियो गोर का भारत में कार्यकाल दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, तकनीकी नवाचार और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग को नई दिशा दे सकता है. यह मुलाकात उस समय हुई है जब भारत और अमेरिका वैश्विक मंच पर अपने इंडो-पैसिफिक रणनीतिक हितों को लेकर पहले से कहीं ज्यादा करीब आ रहे हैं.

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button