Hindi Newsportal

Koffee with karan: सारा अली खान ने किया खुलासा, कहा कार्तिक आर्यन के साथ रह चुकीं है रिलेशनशिप में, इस वजह हुआ ब्रेकअप

सरल अली खान: फाइल फोटो
0 736

Koffee with karan: सारा अली खान ने किया खुलासा, कहा कार्तिक आर्यन के साथ रह चुकीं है रिलेशनशिप में, इस वजह हुआ ब्रेकअप

 

करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण सारा अली खान ने ऐसी बात कह दी कि फैंस के कान खड़े हो गए हैं। सारा ने इस शो में कार्तिक आर्यन संग डेटिंग को लेकर भी चुप्पी तोड़ी। शो में उन्होंने बताया कि वह कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशनशिप में रह चुकीं है। करीब दो साल बाद अब इस बात की पुष्‍ट‍ि हो गई है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

कार्तिक संग डेट की खबरों पर सारा ने तोड़ी चुप्पी:

सारा अली खान ने ‘कॉफी विद करण’ में कार्तिक आर्यन संग अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया। अभिनेत्री सारा ने कॉफ़ी विद करण के अपने डेब्यू एपिसोड में कन्फर्म किया कि साल 2020 में फिल्‍म ‘लव आज कल’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। ‘कॉफी विद करण 7’ के दूसरे एपिसोड में गुरुवार को आख‍िरकार सारा अली खान ने इस बात पर हामी भर ही दी। इसके बाद खबर ये आई कि फिल्म की रिलीज के आसपास दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि, दोनों ने ही कभी भी इन खबरों की पुष्टि नहीं की थी।

बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आयरन का यह किस्‍सा शुरू भी ‘Koffee With Karan के सीजन 6’ से ही हुआ था। तब सारा शो में अपने‍ पिता सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं। उस एपिसोड में रैपिड फायर राउंड के दौरान जब करण ने एक्‍ट्रेस से पूछा था कि वह बॉलीवुड में किसे डेट करना चाहेंगी तो सारा ने झट से जवाब दिया था कर्तिक आर्यन। इसी के बाद सारा ने लेटेस्ट एपिसोट में अपने डेटिंग की अपवाह को कंफर्म किया।

इस वजह से हुआ ब्रेकअप 

बताया जाता है‍ कि Amrita Singh इस बात से खुश नहीं थीं कि सारा और कार्तिक की नजदीकियां बढ़े। असल में अफेयर के मामले में कार्तिक आर्यन का ट्रैक रेकॉर्ड बहुत अच्‍छा नहीं है। वह जिस एक्‍ट्रेस के साथी भी फिल्‍म करते हैं, उसके साथ उनका नाम जुड़ने लगता है। समझा जाता है कि यही बात अमृता सिंह को पसंद नहीं थी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.