Hindi Newsportal

IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में मुंबई और दिल्ली आमने-सामने, वानखेड़े में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

43

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज का मुकाबला बेहद अहम है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ के लिहाज से निर्णायक माना जा रहा है।

अगर मुंबई इंडियंस यह मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। हालांकि अगर दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिलती है, तो मुंबई के पास एक और मौका रहेगा क्वॉलिफाई करने का। ऐसे में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम अपने होम ग्राउंड पर ही प्लेऑफ का टिकट कटाने की पूरी कोशिश करेगी।

वानखेड़े स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 124 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 68 बार जीत उस टीम को मिली है जिसने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है, जबकि 55 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है, जबकि दूसरी पारी में 160 रन बनते हैं। इसके बावजूद चेज करने वाली टीमों की जीत का आंकड़ा ज्यादा है, जो टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी चुनने के लिए प्रेरित कर सकता है।

गेंदबाजों की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। मैदान छोटा होने और ओस की भूमिका के चलते स्पिनरों को संघर्ष करना पड़ता है। आईपीएल इतिहास में इस मैदान पर लिए गए कुल विकेटों में से 71.1% विकेट तेज गेंदबाजों ने हासिल किए हैं। तेज गेंदबाजों को अब तक यहां 989 विकेट मिले हैं, जबकि स्पिनर्स को सिर्फ 402 विकेट मिल पाए हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन, रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। क्रिकेट फैंस को आज एक हाई स्कोरिंग और रोमांचक मैच की पूरी उम्मीद है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.