भारत की सेनाओं की ओर से पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब कूटनीतिक ऑपरेशन भी शुरू हो चुका है. भारत ने बुधवार से सांसदों की अलग-अलग टीमें दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरा कर भारत के पक्ष से उनको अवगत कराएंगे.
बुधवार से शुरू हुए इस अभियान के तहत सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 32 देशों और यूरोपीय संघ (EU) का दौरा करेंगे. इनका मकसद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को स्पष्ट करना और वैश्विक समर्थन जुटाना है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मंगलवार को तीन प्रतिनिधिमंडलों को इस मिशन के बारे में जानकारी दी.
विक्रम मिस्री ने बताया कि इन 33 देशों का चयन सोच-समझकर किया गया है. जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा की अगुआई वाले तीसरे समूह के हिस्सा बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने बताया कि इनमें से 15 देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के स्थायी या अस्थायी सदस्य हैं. पांच अन्य देश जल्द ही UNSC के सदस्य बनने वाले हैं. बाकी देशों को इसलिए चुना गया, क्योंकि उनकी आवाज वैश्विक मंच पर वजन रखती है. ये देश भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को समझने और समर्थन देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
सात प्रतिनिधिमंडलों में 51 सांसद, पूर्व मंत्री और आठ पूर्व राजनयिक शामिल हैं. इनकी अगुआई बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा, रविशंकर प्रसाद, जेडीयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, कांग्रेस के शशि थरूर, डीएमके की कनिमोई करुणानिधि और एनसीपी (शरद पवार) की सुप्रिया सुले कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने अभिषेक बनर्जी को अपना प्रतिनिधि बनाया है. ये टीमें सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया, यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, डेनमार्क, अमेरिका, ब्राजील, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, यूएई, रूस, मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों का दौरा करेंगी.
प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन हैं शामिल?
सात प्रतिनिधिमंडलों में 51 सांसद, पूर्व मंत्री और आठ पूर्व राजनयिक शामिल हैं. इनकी अगुआई बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा, रविशंकर प्रसाद, जेडीयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, कांग्रेस के शशि थरूर, डीएमके की कनिमोई करुणानिधि और एनसीपी (शरद पवार) की सुप्रिया सुले कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने अभिषेक बनर्जी को अपना प्रतिनिधि बनाया है. ये टीमें सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया, यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, डेनमार्क, अमेरिका, ब्राजील, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, यूएई, रूस, मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों का दौरा करेंगी.
If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.