इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 62वां मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन अब उनका लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सम्मान के साथ सीजन का समापन करना है। फैंस को इस मैच में कड़ी टक्कर और रोमांच की उम्मीद है।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन:
आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.