आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला आज, रविवार 18 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस ठीक आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा। दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल कर रहे हैं, जबकि गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में है।
गुजरात टाइटंस की नजरें इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होंगी। अगर गुजरात यह मैच जीतती है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को भी अगले राउंड में पहुंचने का मौका मिल सकता है। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स भी इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में एक मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी। ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक और कांटे का हो सकता है।
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद देती है और यहां की छोटी बाउंड्री बड़े स्कोर की गारंटी देती है। 190 रन से ऊपर का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है। हालांकि बीते दिनों दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिली है, लेकिन मुकाबले पर इसका खास असर पड़ने की संभावना नहीं है। यहां चेज़ करने वाली टीम का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर रहा है, इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकता है।
दिल्ली और गुजरात की टीमें अब तक आईपीएल में कुल 6 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन मुकाबलों में दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं, जिससे दोनों के बीच की टक्कर बराबरी की रही है। ऐसे में आज भी फैंस को एक दिलचस्प मैच की उम्मीद है।
संभावित प्लेइंग XI:
दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, टी नटराजन।
गुजरात टाइटंस: जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.