Hindi Newsportal

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से हटने पर तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘क्रिएटिव डिफ्रेंस नहीं, मेरी खुद की वजह थी’

44

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में यह एलान कर दिया कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। इस खबर ने सोशल मीडिया पर फैन्स को चौंका दिया। पहले ऐसी खबरें थीं कि उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से लिया, लेकिन अब खुद परेश रावल ने इस पर अपनी सफाई दी है।

रविवार, 18 मई को परेश रावल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा,
“मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते नहीं था। मैं दोहराना चाहता हूं कि फिल्ममेकर से मेरा कोई मतभेद नहीं है। मैं डायरेक्टर प्रियदर्शन के लिए बेहद सम्मान, प्रेम और विश्वास रखता हूं।”


इस बयान के बाद यह सवाल उठने लगा है कि आखिर परेश रावल ने फिल्म क्यों छोड़ी? सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनसे वापसी की अपील कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर पूछा,
“क्या आप बाबू भैया की इमेज में फिर से नहीं फंसना चाहते?”
वहीं, दूसरे ने कहा, “सर, अगर आप फिल्म में नहीं होंगे तो हेरा फेरी सीरीज अधूरी रह जाएगी। कृपया दोबारा सोचिए।”

कुछ फैन्स ने तो यह भी लिखा कि बिना बाबू राव के हेरा फेरी का कोई मतलब नहीं है। उनके मुताबिक, बाबू राव का किरदार ही वो धुरी है, जिसके इर्द-गिर्द राजू और श्याम जैसे किरदार चमकते हैं।

गौरतलब है कि ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे सफल और चर्चित कॉमेडी सीरीज में गिनी जाती है। साल 2000 में आई पहली फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था और इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके बाद 2006 में इसका दूसरा पार्ट आया, जो भी काफी हिट रहा।

अब जबकि ‘हेरा फेरी 3’ की तैयारियां चल रही हैं, परेश रावल का इससे बाहर होना फैन्स के लिए एक बड़ा झटका है। सोशल मीडिया पर लगातार यह मांग उठ रही है कि बाबू राव को वापस लाया जाए या फिर फिल्म को ही रोका जाए।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.