Hindi Newsportal

आईपीएल 2025: राजस्थान और पंजाब के बीच आज 59वां मुकाबला

59

आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला आज यानी रविवार, 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस का समय दोपहर 3 बजे निर्धारित है। राजस्थान रॉयल्स पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन अब उसकी कोशिश पंजाब किंग्स का समीकरण बिगाड़ने की होगी। वहीं पंजाब की टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने की कोशिश करेगी।

जयपुर की पिच इस सीजन बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही है। हालांकि पारंपरिक तौर पर यह स्पिन गेंदबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है, लेकिन इस बार बल्लेबाजों का दबदबा ज्यादा रहा है। दिन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है। यहां 190 से ज्यादा का स्कोर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले हुए हैं। इनमें से राजस्थान ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब को 12 बार सफलता मिली है। ऐसे में पंजाब की नजरें इस रिकॉर्ड को बेहतर करने पर होंगी।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (इम्पैक्ट प्लेयर समेत):
वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्षना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारुकी/क्वेना मफाका।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (इम्पैक्ट प्लेयर समेत):
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, मिचेल ओवेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.