भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार, 18 मई को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वे पिथौरागढ़ जिले के भारत-चीन और नेपाल सीमा से सटे कई सीमावर्ती गांवों का दौरा करेंगे और वाइब्रेंट विलेज मिशन के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
जेपी नड्डा देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से सीधे गूंजी गांव जाएंगे। गूंजी में वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे और वाइब्रेंट विलेज मिशन के तहत प्रस्तावित योजनाओं का जायजा लेंगे। इसके अलावा वे ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन भी करेंगे। रात का विश्राम वे गूंजी स्थित आर्मी कैंप में करेंगे और सेना के जवानों व अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे।
इस दौरे को खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि भारत-पाकिस्तान और चीन सीमा पर बढ़े तनाव के बाद यह जेपी नड्डा का पहला सीमावर्ती क्षेत्र दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सेना के जवानों से मिल चुके हैं।
जेपी नड्डा का यह दौरा सामरिक दृष्टिकोण से अहम गूंजी जैसे क्षेत्रों में केंद्र सरकार की योजनाओं की जमीनी स्थिति जानने और बॉर्डर इलाकों के विकास को गति देने के उद्देश्य से हो रहा है। गूंजी, कैलाश मानसरोवर के पारंपरिक नेपाली मार्ग पर स्थित एक अहम गांव है।
इससे पहले जेपी नड्डा अप्रैल महीने में भी उत्तराखंड आए थे, जब उन्होंने ऋषिकेश स्थित एम्स के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया और कई योजनाओं का शिलान्यास किया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.