तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलजार हाउस इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं। एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी मृतकों को अस्पताल लाए जाने पर मृत घोषित किया गया।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घटना पर गहरा दुख जताया और वरिष्ठ अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि हैदराबाद में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान से वे अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। रेड्डी ने यह भी आरोप लगाया कि दमकल विभाग के पास जरूरी उपकरणों की कमी थी और उन्होंने इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने की बात कही।
अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 6:30 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कई लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय एआईएमआईएम विधायक के अनुसार, शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक करीब 20 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सीएमओ की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.