IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने बाजी मार ली. राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में 2 अंक और अर्जित कर लिए हैं.
आईपीएल 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता को 7 रनों से हरा दिया. मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. राजस्थान की ओर से बटलर ने तूफानी पारी खेलते हुए 103 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 9 चौके शामिल हैं.
राजस्थान के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत काफी मजबूत रही. पहली गेंद पर सुनील नरायण के रन आउट हो जाने के बाद फिंच और कप्तान श्रेयस ने साजेदारी करते हुए कोलकाता को अच्छी शुरुआत दिलाई. फिंच ने 58 रनों की पारी खेली, वहीं श्रेयस ने 85 रनों की दमदार पारी खेली.
अंक तालिका
आईपीएल 2022 की अंक तालिका की बात करें, तो राजस्थान इस मुकाबले में जीत हासिल कर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं कोलकाता छठवें स्थान पर है.