Hindi Newsportal

बढ़ते कोरोना मामलों के चलते इन शहरों मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

People wear protective masks: File Photo
0 547

बढ़ते कोरोना मामलों के चलते इन शहरों मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना मामलों में वृद्धि होने के चलते योगी सरकार ने प्रदेश के कुछ शहरों में एक बार फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सीएम योगी के आदेशों के बाद यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर समेत लखनऊ में भी मास्क को अनिवार्य कर दिया है। यूपी में पिछले एक हफ्ते से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसके बाद राज्य सरकार ने एहतियातन ये निर्णय लिया है।

उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यूपी में 115 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 695 तक पहुंच गई है। जनवरी महीने के बाद ये पहली बार है जब प्रदेश में कोरोना के इतने मामले देखने को मिल रहे हैं. सबसे ज्यादा मामले दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में ही देखने को मिल रहे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.