IPL 2022: आईपीएल में आज का मुकाबला दिल्ली और पंजाब के बीच खेला जाना है. आईपीएल 2022 लीग का यह 32वां मैच सोमवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में आज दिल्ली और पंजाब आमने सामने होंगी. यह मुकाबला ब्रेबोर्न, मुंबई में खेला जाएगा.
कोरोना से परेशान दिल्ली के खेमे में आज कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए ब्रेबोर्न स्टेडियम में भिडेंगी. आपको बतादें कि हाल ही में दिल्ली टीम के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, और मैच के स्थान को पुणे के बजाय मुंबई में स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित करने का फैसला लिया गया.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अबतक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्हें सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत नसीब हुई. वहीं पंजाब की बात करें तो इस सीजन में पंजाब ने 6 मुकाबले खेले जिनमें 3 मुकाबले जीते और 3 में हार का सामना करना पड़ा.
वहीं इस सीजन में अंक तालिका की बात करें तो पंजाब इस वक्त Point Table में 7वें स्थान पर है, वहीं दिल्ली की टीम ठीक उनके पीछे 8वें स्थान पर, हालांकि दिल्ली ने पंजाब के मुकाबले 1 मैच कम खेला है. वहीं अगर आज दिल्ली यह मैच जीत जाती है, तो वह पंजाब को पीछे छोड़ देगी.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद.
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.