Hindi Newsportal

सीएम केजरीवाल पर बयान को लेकर पंजाब में कुमार विश्वास पर दर्ज हुआ केस, घर पहुंची पुलिस

कुमार विश्वास: फाइल फोटो
0 539

सीएम केजरीवाल पर बयान को लेकर पंजाब में कुमार विश्वास पर दर्ज हुआ केस, घर पहुंची पुलिस

 

पंंजाब के रूपनगर रोपड़ सदर थाने में 12 अप्रैल को कवि कुमार विश्‍वास के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। कुमार विश्वास पर यह केस आम आदमी पार्टी व दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर दर्ज किया गया था। आज यानी बुधवार की सुबह इसी मामले के सिलसिले में पंजाब पुलिस कवि कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित आवास पर पहुंची। पुलिस की यह टीम समन देने पहुंची थी।

 

दरअसल, रोपड़ पुलिस ने 12 अप्रैल को 153, 153ए, 323, 341, 506, 120बी और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और अब इस केस में कुमार विश्वास को जांच में शामिल होने और सबूत पेश करने को कहा है। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुमार विश्वास के वीडियो को आधार बना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने विश्वास को कहा कि उन्होंने केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थक होने के आरोप लगाए थे, उसके संबंध में सुबूत पंजाब पुलिस को देकर जांच में सहयोग करें।

बताते चलें कि पंजाब चुनाव के दौरान कुमार विश्वास के बयान पर खूब बवाल हुआ था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देश को तोड़ने की बात की थी। साथ ही, कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताया था। विश्वास ने दावा किया था कि केजरीवाल ने खुद उन्हें कहा कि अगर मैं पंजाब का CM नहीं बना तो इस आजाद सूबे का पहला PM बनूंगा। केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है।