Hindi Newsportal

HDFC बेचेगा ADIA को HDFC Capital की 10 % हिस्सेदारी, 184 करोड़ में तय हुआ सौदा

File photo: HDFC capital
0 563

HDFC बेचेगा ADIA को HDFC Capital की 10 % हिस्सेदारी, 184 करोड़ में तय हुआ सौदा

 

देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd ने बुधवार को अपनी कंपनी एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषण की है। HDFC अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की सब्सिडियरी कंपनी को बेचेगा। बता दें HDFC ने बुधवार को बताया कि यह सौदा 184 करोड़ रुपये में तय हुआ है।

बता दें, एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स की स्थापना 2016 में हुई थी, और यह एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड 1, 2 और 3 की निवेश प्रबंधक है। एचडीएफसी कैपिटल द्वारा प्रबंधित फंड के जरिए किफायती और मध्यम आय वाली आवास परियोजनाओं को वित्त दिया जाता है।

जानकारी के अनुसार, दो हफ्ते पहले ही हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने बैंकिंग सब्सिडियरी HDFC Bank के साथ मर्जर की जान​कारी दी थी। अब 2 हफ्ते बाद यह नयी डील सामने आई है। HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख का कहना है कि यह डील HDFC Capital को ADIA की वैश्विक विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा। इससे HDFC Capital ग्लोबल और लोकल निवेशकों के लिए निवेश का एक प्रमुख प्लेटफाफर्म बन सकेगा।