Hindi Newsportal

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

0 230

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी टल गई है. वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे.

 

बीसीसीआई ने सूचना देते हुए कहा कि, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बुमराह को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. BCCI ने कहा है कि उन्हें खिलाने में किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी. एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है.

बता दें कि इससे पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जानकारी दी गई थी कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया है लेकिन अब सीरीज के एक दिन पहले यह खबर दी गई है कि बुमराह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

 

हालांकि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह के स्थान पर किसी का नाम नहीं लिया है. भारत अपना पहला वनडे श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेलेगा.

 

पहले वनडे में भारत की स्कॉड

1.रोहित शर्मा (कप्तान) 2.ईशान किशन (विकेटकीपर) 3.विराट कोहली 4.सूर्यकुमार यादव 5. श्रेयस अय्यर 6. हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) 7.अक्षर पटेल 8. युज़ी चहल 9. मोहम्मद सिराज 10. मोहम्मद शमी 11. उमरान मलिक 12. शुभमन गिल 13. केएल राहुल 14. वॉशिंग्टन सुंदर 15. कुलदीप यादव 16. अर्शदीप सिंह

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.