ताज़ा खबरेंभारत

“हर घर नौकरी” का वादा: तेजस्वी यादव का बिहार में रोजगार क्रांति का ऐलान

पटना: बिहार चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया. तेजस्वी ने कहा कि “चुनाव का शंखनाद हो चुका है” और यह प्रेस वार्ता “विशेष” है क्योंकि यह बदलाव और नवजागरण की घोषणा है.

तेजस्वी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद हर उस परिवार को सरकारी नौकरी देगी, जिसके घर में फिलहाल कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है. उन्होंने दावा किया कि सरकार बनने के बीस दिनों के भीतर इस योजना को लागू करने के लिए अधिनियम लाया जाएगा.

उन्होंने कहा,

“अब बिहार में बदलाव होगा, नवजागरण होगा. आज हम आपके बीच क्रांतिकारी घोषणा करने जा रहे हैं. यह हमारी पहली घोषणा है, अंतिम नहीं. आगे हम अपना पूरा विजन जनता के सामने रखेंगे.”

तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी योजना कोई चुनावी वादा नहीं, बल्कि वैज्ञानिक तरीके (Scientific Approach) पर आधारित है. उन्होंने कहा,

“लोग पूछेंगे कि हम यह कैसे करेंगे. तो हम बता दें कि हमारे पास हर चीज़ का आंकड़ा है और हम इसे पूरी तरह वैज्ञानिक तरीके से लागू करेंगे.”

सरकार पर नकल के आरोप

राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि वे उनकी घोषणाओं की नकल (Copy) कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा,

“जितनी घोषणाएं मैं कर रहा हूं, वही सरकार नकल कर रही है. हमने 17 महीने की सरकार में 5 लाख नौकरियां दी थीं. लेकिन आज यह लोग नौकरी नहीं, बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं.”

तेजस्वी ने दोहराया कि वे “जुमलेबाज़ी” नहीं करते, बल्कि ठोस नीति पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल राजनीतिक लाभ नहीं बल्कि “सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय” सुनिश्चित करना है.

“बिहार को करेक्ट और परफेक्ट सरकार देंगे”

तेजस्वी यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 20 साल में बिहार को केवल असुरक्षा और ठहराव मिला है. उन्होंने कहा,

“बीस साल में एनडीए ने बिहार को असुरक्षा दी है. अब हम हर घर नौकरी देंगे और बिहार को करेक्ट और परफेक्ट सरकार देंगे.”

जनता के आशीर्वाद पर भरोसा

चुनावी माहौल में आत्मविश्वास झलकाते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्हें बिहार की जनता के आशीर्वाद पर पूरा भरोसा है.

“हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार की जनता हमें आशीर्वाद देगी और इस बार बदलाव निश्चित है.”

तेजस्वी यादव की इस घोषणा ने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है. जहां समर्थक इसे रोजगार क्रांति की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं, वहीं विपक्षी दल इसे चुनावी वादा और अव्यावहारिक घोषणा बता रहे हैं. अब देखना यह होगा कि इस “हर घर नौकरी” के वादे का आगामी चुनावों में क्या असर पड़ता है.

 

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button