Fact Check: कोबरा सांपों को फ्राई करने का यह वीडियो है AI Generated

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्ट्रीट स्टॉल पर एक व्यक्ति द्वारा तेल की कढ़ाई में कुछ सांपों को फ्राई किया जा रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वीडियो में कोबरा सांप को फ्राई किया जा रहा है. चलिए इस दावे की पुष्टि करते है.

Facebook पर एक Chinesefood नामक एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसके कैप्शन में लिखा था, “Tasty Chinese crispy fried cobras” यह वीडियो अक्टूबर 5, 2025 को पोस्ट किया गया था.
फैक्ट चेक
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है
सबसे पहले, हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें वीडियो में कुछ गड़बड़ लगी तो हमने वीडियो को मुख्य-फ्रेमों में विभाजित किया और गूगल पर ढूंढ़ा तो हमें Instagram पर men.bano नामक अकाउंट पर हूबहू एक वीडियो मिला. हमने अकाउंट को ध्यान से देखा तो पाया कि इसपर पोस्ट सभी वीडियो एआई द्वारा निर्मति वीडियो है. जिससे हमें शक हुआ कि इसमें कुछ तो गड़बड़ है.

हमने वीडियो को गौर से देखा तो हमें कुछ विसंगतियां नजर आई जैसे सांप को फ्राई करते वक्त उसका फन फैलाना जो कि नामुमकिन है, क्योंकि मरने के बाद उसका फन नहीं फैलता. साथ ही कढ़ाई में फ्राई के दौरान चिमटे में आए सांपों का धुंधला होना दर्शाता है कि यह रियल नहीं.

इसके बाद हमने अपने शक को यकीन में बदलने के लिए हमने वीडियो को मुख्य-फ्रेमों में विभाजित किया और AI डिटेक्शन टूल का उपयोग किया जिसमें हमने जाना कि यह वीडियो AI Generated है.

निष्कर्ष
अंत: हमने जाना कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो AI-Generated एक डीपफेक है जिसे भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.






