Hindi Newsportal

Gujrat: ताज़िया जुलूस के दौरान हुआ बड़ा हादसा, करंट लगने से हुई इतनों की मौत

0 691

Gujrat: ताज़िया जुलूस के दौरान हुआ बड़ा हादसा, करंट लगने से हुई इतनों की मौत

गुजरात के जामनगर में मुहर्रम की पूर्व संध्या पर एक बड़ा हादसा हुआ। यहां जामनगर में निकाले जा रहे ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बी-संभाग थाने के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि घटना सोमवार की रात करीब सवा 11 बजे हुई, जब जुलूस शहर के धारानगर मोहल्ले से गुजर रहा था। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया।

पुलिस ने मीडिया को बताया, जुलूस में शामिल एक ताजिया ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आया गया। इससे, ताजिया में करंट उतर आया, इसकी चपेट में 12 लोग आ गए। पुलिस ने बताया सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान आसिफ यूनुस भाई मलिक (23) और मोहम्मद वहीद (25) के तौर पर हुई है; ताजिया आम तौर पर बांस से बनाया जाता है और रंगीन रोशनी एवं कागज से उसे सजाया जाता है। आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में ताजिया जुलूस के दौरान बिजली कट कर दी जाती है ताकि कोई हादसा ना हो।