Hindi Newsportal

बिहार: नितीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफ़ा, राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव के साथ की संयुक्त प्रेस वार्ता

0 744

बिहार: नितीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफ़ा, राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव के साथ की संयुक्त प्रेस वार्ता

बिहार के राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजद के तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे महागठबंधन में निर्दलीय विधायकों के साथ 164 विधायकों सहित सात पार्टियां हैं।

बिहार के सियासी गलियारों से खलबली मची हुई है। बिहार राजनीती से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है। निवर्तमान सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफ़ा देने के बाद नितीश कुमार ने कहा “सभी सांसद और विधायक इस बात पर सहमत हुए कि हमें NDA छोड़ देना चाहिए। इसके तुरंत बाद मैंने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। पांच साल में यह दूसरी बार है, जब नीतीश कुमार ने पाला बदलने का एलान किया है।

राज्यपाल से मिलने के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंचे। राबड़ी आवास पर इस वक्त तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि महागठबंधन ने नीतीश कुमार को नेता मान लिया है। महागठबंधन के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी। शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा। जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है।

बता दें साल 2015 में नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन सरकार बनाई थी। 20 नवंबर 2015 को महागठबंधन सरकार की तरफ से नीतीश कुमार ने सूबे के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली जिसमें तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने। करीब डेढ़ साल सरकार चलाने के बाद नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ने का फैसला किया और बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई। इस तरह नीतीश कुमार छठी बार 27 जुलाई 2017 को नीतीश कुमार छठी बार बिहार के सीएम बने।