Hindi Newsportal

दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान दर्ज

0 440

नई दिल्ली: लोकसभा 2024 चुनावों के दूसरे चरण की वोटिंग आज यानी 26 अप्रैल को शुरू हो चुकी है. 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं पहले इस फेज में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे. गौरतलब है कि दूसरे चरण में 1,198 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं. इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं. एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है.

 

दूसरे चरण में  केरल-20, कर्नाटक-14, राजस्थान-13, महाराष्ट्र -8, उत्तर प्रदेश-8, मध्य प्रदेश-6, बिहार और असम 5-5, छत्तीसगढ़-3, पश्चिम बंगाल-3, मणिपुर-1, त्रिपुरा-1, जम्मू-कश्मीर-1 सीटों पर चुनाव जारी हैं.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की और कहा ‘लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है!’

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर पोस्ट में कहा ‘मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें.’

  • लोकसभा के दूसरे चरण के लिए दोपहर 3 बजे तक मतदान का आंकड़ा- असम 60.32% बिहार 44.24% छत्तीसगढ़ 63.32% जम्मू और कश्मीर 57.76% कर्नाटक 50.93% केरल 51.64% मध्य प्रदेश 46.50% महाराष्ट्र 43.01% मणिपुर 68.48% राजस्थान 50.27% त्रिपुरा 68.92% उत्तर प्रदेश 44.13% पश्चिम बंगाल 60.60%
  • बिहार में 1 बजे का मत प्रतिशत
    पूर्णिया में 36.59 प्रतिशत हुआ मतदान
    भागलपुर में 30.29 प्रतिशत हुआ मतदान
    कटिहार में 35.37 प्रतिशत हुआ मतदान
    बांका में 32.32 प्रतिशत हुआ मतदान
    किशनगंज में 34.65 प्रतिशत हुआ मतदान
  • लोकसभा के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा- असम 27.43%, बिहार 21.68%, छत्तीसगढ़ 35.47%, जम्मू और कश्मीर 26.61%, कर्नाटक 22.34%, केरल 25.61%, मध्य प्रदेश 28.15%, महाराष्ट्र 18.83%, मणिपुर 33.22%, राजस्थान 26.84%, त्रिपुरा 36.42%, उत्तर प्रदेश 24.31%, पश्चिम बंगाल 31.25%
  • ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने कहा, “मुझे मतदान करके बहुत खुशी हो रही है… मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे आकर मतदान करें। जिनलोगों ने अब तक मतदान नहीं किया उनसे मैं कहना चाहूंगा कि संकोच न करें, आएं और मतदान करें…”
  • लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.83% के साथ सबसे कम मतदान हुआ, त्रिपुरा में 36.42% के साथ सबसे अधिक मतदान हुआ.
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य की छह संसदीय सीटों के लिए दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक शुरुआती मतदान रुझान में मध्य प्रदेश में 13.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जिन छह संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है वे हैं- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद.
  • भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “…आज देश की जनता के सामने दो स्पष्ट विकल्प है। एक मिशन और विजन वाला विकल्प है… दूसरी तरफ कोई मिशन या विजन नहीं है केवल और केवल भ्रष्टाचार, कमीशन, परिवार की महत्वाकांक्षा और विभाजनकारी राजनीति है… देश की जनता बहुत समझदारी से मिशन और विजन की तरफ बढ़ रही है…”
  • “आज दूसरे चरण का चुनाव है…पहले चरण के बाद ही मैंने कहा था कि दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर और मध्य भारत में भाजपा हाफ…आज यह स्पष्ट हो गया। 2024 के चुनाव में भाजपा को जनादेश मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है…”: कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश
  • सुबह नौ बजे तक कहां- कितना मतदान हुआ?
    यूपी -11.67 फीसदी
    बिहार 9.84 फीसदी
    केरल-11.98 फीसदी
    कर्नाटक- 9.21 फीसदी
    राजस्थान-11.77 फीसदी
    मध्य प्रदेश- 13.82% मतदान
    राजस्थान: 11.77%
    उत्तर प्रदेश: 11.67%
    केरल: 11.98%
    जम्मू और कश्मीर: 10.39%
    बिहार: 9.84%
    असम: 9.71%
    कर्नाटक: 9.21%
    महाराष्ट्र: 7.45%
  • पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा की खबर है. बंगाल के बालूरघाट में में टीएमसी और भाजपा वर्कर्स में झड़प हुई है. भाजपा ने टीएमसी पर मारपीट करने और वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. भाजपा ने मारपीट का वीडियो भी जारी किया है और भाजपा नेता मजूमदार की पुलिस के साथ भी झड़प हुई है.
  • अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, “आप मेरा चेहरा देख सकते हैं। वो खुशी, आकर्षण और सकारात्मकता मैंने हमेशा जारी रखी है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह… जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसे लेकर मेरे अंदर भी सकारात्मकता है… “
  • अभिनेता प्रकाश राज ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरा वोट उस उम्मीदवार के लिए है जिस पर मुझे भरोसा है और दूसरा, पार्टियों के घोषणापत्र में उल्लिखित मुद्दों के लिए है. मैंने नफरत और देश को बांटने वाले लोगों के खिलाफ वोट किया है. मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र से एक अच्छे प्रतिनिधि को वोट दिया है.’
  • केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने कहा, “..’पहले मतदान फिर जलपान’ के तहत मैंने मतदान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.”
  • कांग्रेस महासचिव व अलपुझा से कांग्रेस उम्मीदवार के.सी वेणुगोपाल ने कहा, “अलपुझा के लोगों ने मुझे अपने दिल में थोड़ी सी जगह दी है, मेरा दिल भी अलपुझा के लिए है, मुझे विश्वास है कि अलपुझा के लोग मेरा साथ देंगे… पहले चरण के चुनाव के बाद PM मोदी घबराए हुए हैं इसलिए यह सब कह रहे हैं…”
  • केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “…मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर मतदान करें…मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं, वे अच्छी नीतियां, प्रगति और विकास चाहते हैं और इसी के लिए वे बाहर आ रहे हैं. वे पीएम मोदी को अपना कार्यकाल जारी रखते देखना चाहते हैं…”
  • केंद्रीय मंत्री और एटिंगल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार वी मुरलीधरन ने कहा, “यह हमारे देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है और इस देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन व्यवस्था को भली-भांति समझ चुकी है जो पिछले 10 वर्षों से है… जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन को चुनने का निर्णय कर लिया है…”
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “आज का दिन भारत के परिपक्व होते लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दिन है… आज मतदान का प्रतिशत निश्चित रूप से बहुत बढ़ेगा. भाजपा ने निरंतर विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ एक तरफ गरीब कल्याण की योजना को संपूर्णता और समग्रता के साथ उतारते हुए 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की… वहीं दूसरी तरफ देश की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए… पूरे विश्व में देश की प्रतिष्ठा स्थापित करने का काम किया है… अबकी बार का चुनाव विकसित भारत के संकल्प की आधारशिला रखने का चुनाव है.”
  • भाजपा नेता वसुन्धरा राजे ने कहा, “मुझे लगता है कि इस बार जिस तरह की वोटिंग हम देख रहे हैं, उससे भाजपा फिर से जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। समर्थन बहुत अच्छा है और उनकी ऐतिहासिक जीत होगी.”