Hindi Newsportal

जद (यू)-राजद ‘महागठबंधन’ शपथ समारोह आज, दोपहर 2 बजे होगा शपथ ग्रहण

0 333

पटना: बिहार की राजनीति में उठापटक के बीच जदयू और राजद नीत महागठबंधन बुधवार को राजभवन में नीतीश कुमार के साथ मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

 

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 2 बजे राजभवन में होगा.

 

नीतीश कुमार ने कहा, मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और मैने अपना इस्तीफा दे दिया। महागठबंधन में निर्दलीय समेत 164 विधायकों समेत कुल 7 दल हैं.

 

वहीं शरद यादव ने कहा, लोगों ने राज्य के चुनावों के दौरान उसी गठबंधन को वोट दिया जो अब बना है। पिछली सरकार (भाजपा-जदयू सरकार) लोगों के जनादेश के अनुसार नहीं थी, अब केवल राज्य सरकार जनादेश के अनुसार होगी.

 

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन के बाद नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की.

 

2017 में नीतीश RJD से अलग हुए तो उन्होंने कहा कि RJD हमारे दल को तोड़ रही है, फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वे अलग हुए। कल भी यही कहा कि भाजपा JDU को तोड़ रही है. इससे समझ आता है कि ये सोची समझी साजिश है: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद, पटना