Hindi Newsportal

फिल्म एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का छलका दर्द, घरेलू विवादों में घिरे नवाज़ुद्दीन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

फाइल इमेज
0 511

फिल्म एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का छलका दर्द, घरेलू विवादों में घिरे नवाज़ुद्दीन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

 

इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके और उनकी पत्नी आलिया के बीच अब दरार आचुकी है। उनकी पत्नी ने उन पर और उनकी मां पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए है। उनकी पत्नी ने कुछ दिन पहले एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया था कि उन्हें और उनके बच्चों को घर में नहीं घुसने दिया जा रहा।

इसी पर आज फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने अपनी चुप्पी थोड़ी है। उनकी पत्नी द्वारा उनपर लगाए गए आरोपों पर आज नवाज सिद्दीक़ी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर उनकी पत्नी आलिया के सभी आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है।

सोमवार को उन्होंने पोस्ट में लिखा कि- ‘मेरी चुप्पी की वजह से हर जगह मुझे बुरे इंसान के तौर पर दिखाया जा रहा है। मैं इसलिए चुप रहा था, क्योंकि यह सारा तमाशा कहीं ना कहीं मेरे छोटे बच्चे भी पढ़ रहे होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, प्रेस और चंद लोग, एकतरफा और फर्जी वीडियोज के जरिए मेरे चरित्र हनन का लुत्फ उठा रहे हैं। कुछ बातें हैं, जो मैं बताना चाहूंगा।’

1. ‘पहली बात तो ये कि आलिया और मैं कई सालों से एक साथ नहीं रह रहे हैं। हमारा पहले ही डाइवोर्स हो चुका है। लेकिन सिर्फ बच्चों के लिए हमारी आपसी समझ थी.’

2. ‘क्या किसी को ये पता है कि मेरे बच्चे इंडिया में क्यों हैं और पिछले 45 दिनों से स्कूल क्यों नहीं जा रहे हैं? स्कूल मुझे लेटर्स भेज रहा है कि बहुत लंबी छुट्टियां हो गई हैं। मेरे बच्चों को 45 दिन से बंधक बनाया हुआ है। वो दुबई में अपने स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.