Hindi Newsportal

बिहार: पूर्व सीएम राबड़ी देवी से चार घंटे तक चली CBI की पूछताछ, जमीन के बदले नौकरी के मामले में हुई इन्क्वायरी 

0 267
बिहार: पूर्व सीएम राबड़ी देवी से चार घंटे तक चली CBI की पूछताछ, जमीन के बदले नौकरी के मामले में हुई इन्क्वायरी 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर आज सोमवार को सीबीआई की एक टीम पहुंची हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम राबड़ी देवी से जमीन के बदले नौकरी देने के मामले को लेकर पूछताछ लेने के लिए पहुंची थी। टीम की यह पूछताछ करीब चार घंटे तक चली। राबड़ी देवी से सीबीआई की पूछताछ अब खत्‍म हो गई है। चार घंटे पूछताछ के बाद राबड़ी देवी ने बाहर निकलकर कहा कि हमारे यहाँ यह सब चलता रहता है। कुछ नहीं है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी से पूछताछ करने पहुंची थी। इस दौरान उनके बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। सीबीआई ने राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। पहले ये पूछताछ सीबीआई दफ्तर में होनी थी। लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए सीबीआई ने उनके पटना स्थित आवास पर ही पूछताछ करने का फैसला लिया। राबड़ी देवी के वकील भी उनके आवास पर पहुंचे मजूद रहे।

बता दें कि  लालू यादव और उनके परिवार पर आरोप है कि 2004 से 2009 के रेल मंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान, उन्‍होंने उम्मीदवारों से रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी की नौकरी के बदले अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीन ली थी. इस केस में 15 मार्च को राबड़ी, लालू यादव और मीसा यादव की पेशी है।

इस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री व पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी तब मैंने कहा था कि यह सिलसिला चलता रहेगा। अगर आप भाजपा के साथ रहेंगे तो राजा हरीश चंद्र कहलाएंगे। लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, बिहार जनता सब देख रही है