Hindi Newsportal

उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस का बड़ा एक्शन, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल किया सील

0 340
उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस का बड़ा एक्शन, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल किया सील

प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को पुलिस प्रशासन बड़ा एक्शन लेते हुए ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल को सील कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हत्याकांड की साजिश इसी हॉस्टल में रची गई थी। जिसमें माफिया अतीक के शूटर गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और विवि के पूर्व छात्र सदाकत खान शामिल थे।

गौरतलब है कि सदाकत खान अवैध तरीके से मुस्लिम बोर्डिंग के कमरा नंबर 36 में रहता था। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दोपहर 3:00 से छात्रावास को सील करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। करीब 4:00 बजे तक 110 कमरों में से 70 कमरे सील किए जा चुके थे। पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई के डर से छात्रावास के ज्यादातर छात्र कमरा छोड़ कर चले गए थे। 1520 कमरों में जो छात्र रह रहे थे उनको भी सोमवार को छात्रावास से निकाल दिया गया।

मालूम हो कि मुस्लिम बोर्डिंग हाउस (मुस्लिम छात्रावास) इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रमुख बॉयज हॉस्टल में से एक है। इसकी स्थापना 1892 में क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जंग बहादुर मौलाना समीउल्लाह खान द्वारा की गई थी।

बता दें कि है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। शूटआउट कांड में उमेश पाल को मिले तो सरकारी गनर संजय निषाद और राघवेंद्र निषाद की भी मौत हो गई थी।