Hindi Newsportal

दिल्ली-एनसीआर के 60 स्कूलों को मिली बम की धमकी, दहशत में लोग, बच्चों को भेजा गया घर

0 307

दिल्ली-एनसीआर के 60 स्कूलों को मिली बम की धमकी, दहशत में लोग, बच्चों को भेजा गया घर

 

देश की राजधानी दिल्ली स्थित कई स्कूलों में आज बम की धमकी के संबंघ में ईमेल प्राप्त हुए। इसके बाद इलाकों में अफरा- तफरी मच गयी। पहला मामला द्वारक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का है, दूसरा पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल का वहीं, तीसरा मामला नॉएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का है। इसके बाद दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि अब तक दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 60 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं।

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, “जैसे ही इसकी खबर स्कूलों में आई है। इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई…सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं…डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौजूद हैं…मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और हमारी कोशिश होगी कि हम किसी अप्रिय घटना को ना होने दें…अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा…”

 

 

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी | शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा, “सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं और छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। बम निरोधक दस्ते की मदद से चेकिंग की जा रही है…हम सभी से अपील करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है…”

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर DCP देवेश कुमार महला ने कहा, “हमने सभी स्कूलों की जांच कर ली है। कहीं पर भी कुछ नहीं मिला है…”

नोएडा DIG, अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, “डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के संबंध में सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है…”

एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल को खाली कराकर स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी का मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी मिल चुकी है। इसके साथ ही कल मंगलवार (30 अप्रैल को) दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल समेत सौ से अधिक सरकारी संस्थानों को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। आज एक ही समय पर दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल भेजा गया है।